सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India

क्या आप सबसे अच्छा और बेहतरीन AC  खरीदना चाह रहे हैं  जिसका लोंग लास्टिंग  हो, किफायती affordable हो, और एनर्जी सेविंग यानी बिजली बचत करने वाला हो तो बने रहिए मेरे साथ।

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.
feature image by Pixabay
Pixabay

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India इसके बारे में हम एक विस्तृत जानकारी देंगे जिससे  आपके सारे सवालों का उत्तर मिल सके और दूसरे वेबसाइट या यूट्यूब में आपको खोजने का भी जरूरत नहीं पड़ेगा

सबसे पहला और महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए:

कितना Ton  का  AC  आपको लगाना चाहिए जो आपके घर के रूम के लिए पर्याप्त हो?

  • यदि आपके घर के रूम का साइज 100 से 120 Sq Fit  तक है तो 1 Ton  का AC  पर्याप्त होगा इससे ज्यादा नहीं जाना है नहीं तो आपके रूम को cooling करने के लिए AC को ज्यादा काम करना पड़ेगा और AC खराब होना शुरू हो जाएगा।
  • यदि आपके रूम का साइज 120  से 180 Sq fit  तक है तो 1.5 ton AC लगाना चाहिए।
  • और यदि आपके रूम का साइज 180 se 220 or 230 Sq fit तक है तो 2 Ton AC को लगाना चाहिए।
  •  इसका सीधा फंडा है 100 Sq fit = 1 Ton , 200 Sq = 2 Ton,  15 से 20 फीट तक एक्स्ट्रा रख सकते हैं

Star Rating और AC के फीचर्स के बारे में  नीचे जानेंगे तो आप मेरे साथ बने रहिए।

 क्योंकि मैं हूं आपका इलेक्ट्रो दोस्त जोकि मैं खुद एक सेल्समैन हूं और ऐसे जगह पर सेल्समैन हो जहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट किचन Appliances, इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट, सोलर, इनवर्टर बैटरी इत्यादि का डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर है जहां से कई जिलों के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम डीलर लोगों को सप्लाई दिया जाता  है और इस डिस्ट्रीब्यूशन का शोरूम  भी है जहां पर  मैं सेल्समैन  हूं।

इसीलिए मैं ग्राहकों के दिल की बात जानता हूं कि उन्हें क्या चाहिए उन्हें कौन सा प्रोडक्ट पसंद आएगा और कितना बजट में खरीद  सकता है और उन्हें कितना डिस्काउंट चाहिए साथ ही साथ गिफ्ट आइटम मिलेगा या नहीं, कैशबैक मिलेगा या नहीं इत्यादि ।

मैं जमीनी स्तर से जुड़ा हूं। AC  से संबंधित और भी वेबसाइट पर जानकारियां मिल जाएगी पर वे लोग कंपनी के सेलिंग स्टार रेटिंग को देखकर बताते हैं कि प्रोडक्ट कौन अच्छा है या कौन अच्छा नहीं है यानी टॉप 5  या टॉप 10 प्रोडक्ट को लिस्टिंग करते हैं।

पर मैं ऐसा नहीं है क्योंकि मैं   हर एक एक प्रोडक्ट से वाकिफ हूं।

latest ac 2023 model

आज मैं आपको  ऐसे AC  के बारे में बताने वाला हूं जो इस साल का नया  मॉडल होगा,आपके बजट में होगा, बिजली बचत करने वाला होगा और लंबे समय तक चलने वाला होगा साथ ही साथ सभी शहरों में इसका सर्विस भी अच्छा  रहता है।

  1. LG
    • 1.5 Ton
    • 3 Star
    • AI DUAL Inverter
    • Split AC
    • 100% Copper
    • Super Convertible 6-in-1 Cooling,
    • HD Filter
    • with Anti-Virus Protection,
    • (RS-Q19JNXE, White)
best air conditioner in India
download from Amazone And edited by canva
Canva, Amazone

2. Voltas

  • Model No.: 184V DAZAF
  • Gross Volume: 1.5 Ton
  • Energy Rating: 4 Star
  • 4 Step Adjustable Mode
  • High Ambient Cooling
  • SuperDry
  • Turbo Cooling
  • Anti Microbial Air FIlteration
  • Eco- Friendly Refrigerant
  • 100% Copper
  • Sleep Mode
  • Wide Voltage Range Operation
Canva, Voltas

3. Daikin 2023  में नया मॉडल लॉन्च नहीं किया है

  • 1.5 Ton
  • 3 Star
  • Fixed Speed Split AC
  • 100% Copper
  • PM 2.5 Filter,
  • 2022 Model,
  • FTL50U,
  • White
  • Fast Cooling Power Chill Operation
  • Dry Mode Function
Canva, Amazone

LG AC  पहले स्थान पर है।   मेरा अनुसार  इसका प्राथमिकता पहले स्थान पर क्यों है?

LG आपके बजट के अनुसार एक अच्छा प्रोडक्ट देती है साथ ही साथ इसका फीचर्स थोड़ा ज्यादा होता एग्जांपल के तौर पर   यह Dual  इनवर्टर पर काम करती है जबकि दूसरे कंपनियों में सिंगल इनवर्टर होता है। 

इसमें हम अपने आवश्यकता अनुसार 2 टन एसी को   0.8  टन 1 टन 1.5 टन इत्यादि और आवश्यकता के अनुसार 2 टन एसी को हम 2.25  टनेज को बढ़ा सकते हैं  इसे 6 मोड में कन्वर्ट कर सकते हैं  वह  भी मैनुअली. रिमोट के द्वारा।

और इस तरह से आप LG  का AC खरीदने के बाद भी पैसे को बचत करते रहेंगे। जो  की यह सुविधा दूसरे ब्रांड में नहीं मिलता है।  इसका सर्विस लगभग सभी शहरों में उपलब्ध है और जल्दी सर्विस भी मिलता है।

Voltas AC को दूसरे नंबर पर क्यों रखा हूं?

 इसके बारे में बताना चाहूंगा कि यह  LG के अपेक्षा थोड़ा कम फीचर्स के साथ आता है  परंतु  आपके बजट के अनुसार इसका प्राइस भी थोड़ा कम होता है और  भारत का भरोसेमंद कंपनी है।

और यह प्रोडक्ट अच्छा होने के साथ-साथ AC  रफ एंड टफ  की तरह यूज कर सकते हैं और इसका सर्विस भी अधिकतर शहरों में उपलब्ध है।

Daikin AC  को मैंने तीसरे नंबर पर क्यों रखा  है?

Daikin AC  भारत के अलावा विश्व भर में प्रसिद्ध है इसका प्रोडक्ट अच्छा होने के साथ-साथ कूलिंग बहुत ही  स्मूथ है और fast Cooling  करता है ।  यह आपके बजट के  अनुसार  एक प्रीमियम फील करने वाला प्रोडक्ट देता है। इसका सर्विस अभी कुछ शहरों में पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं है परंतु  अधिकतर शहरों में उपलब्ध है। 

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगर आप मेरे पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ लेंगे तो आपको दूसरे वेबसाइट पर जाने का जरूरत भी नहीं पड़ेगा और ना ही यूट्यूब वीडियो देखना पड़ेगा मेरे वेबसाइट पढ़ने के बाद आप जहां भी देखेंगे या पढ़ेंगे। आपको फीका ही लगेगा और उनमें कुछ कुछ कमियां भी नजर आने लगेगा।

इस बात का भी गारंटी देता हूं कि  जब आप पूरा पोस्ट  पढ़ेंगे तो आप खुद से डिसाइड कर पाएंगे कि मुझे कौन सा एयर कंडीशनर लेना है।

 चलिए मैं बताता हूं की सेलिंग स्टार रेटिंग पर क्यों नहीं जाना चाहिए।

कंपनी यहां पर सेलिंग स्टार रेटिंग को दिखाकर कस्टमर  का ब्रेनवाश कर देता है और प्रचार भी करवाता है यूट्यूब सोशल मीडिया के थ्रू।

अब मैं उदाहरण के लिए बताता हूं कि एम आई टीवी 32 इंच का  ऑनलाइन सेलिंग ज्यादा है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसका प्रोडक्ट सबसे अच्छा है।

 यहां पर  कंपनियां आपके साथ एक गेम करता है  और वह करता है क्या जो भी टीवी है उसका पैनल लो क्वालिटी का यानी लो बजट का लगाकर  बेचता है इससे क्या होता है।

  एमआई टीवी के वीडियो क्वालिटी, अच्छे ब्रांड के टीवी के वीडियो क्वालिटी से लगभग कोई भी अंतर नहीं आएगा।  

अब आप सोच रहे होंगे की वीडियो क्वालिटी में कोई अंतर नहीं है तो हम अच्छे ब्रांड वाले टीवी  का कीमत क्यों ज्यादा दें जबकि एमआई टीवी का सेम वीडियो क्वालिटी  वाले टीवी का रेट कम लग रहा है।

 चलिए मैं बताता हूं कि कौन सा गेम होता है आपके साथ  । 

दोस्तों टीवी में दो प्रकार का पैनल होता है एक VA  पैनल और दूसरा IPS  पैनल जोकि VA  पैनल सस्ता होता और IPS  पैनल महंगा होता और इसका वजह है कि VA  पैनल का लोंग लास्टिंग ज्यादा दिनों तक नहीं चलता जबकि आईपीएल फाइनल का  लोंग लास्टिंग ज्यादा होता है इसीलिए VA  पैनल IPS  के कंपैरिजन में सस्ता होता है।  

यही वजह है जिसके कारण MI  कंपनी टीवी में VA  पैनल लगाकर सस्ते दामों में बेचता है ।  अच्छे ब्रांड की बड़ी कंपनियां भी बाजार का स्थिति देखते हुए अपने टीवी में VA   पैनल लगाना शुरू कर दिया ताकि उस कीमत को मेंटेन कर  सके।

इसीलिए मेरा सलाह है  कि आपको ( ग्राहकों )  कंपनी के सेलिंग स्टार रेटिंग पर नहीं जाना चाहिए।

आप लोगों को हमेशा चौक चौकन्ना रहना है ताकि कंपनी वाले आपके साथ गेम ना करें।

Top 10 AC in India

अब मैं बताने वाला हूं भारत का टॉप टेन एयर कंडीशनर के बारे में  इससे पहले बता दूं कि कोई भी ब्रांड का AC का  स्टार रेटिंग 3 Star, 4 Star, 5 Star में होता है और 1 Star, 2 Star या 6 Star  का AC नहीं बनता है।

Best AC

  • Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • LG 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Blue Star 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Carrier 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Mitsubishi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • LLoyd  1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Samsung 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Panasonic 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Whirlpool 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

सबसे महंगी AC

O General 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

O-General  इंडिया का सबसे महंगी और सबसे प्रीमियम ऐसी है और इसे  मैंने  इस लिस्ट में शामिल नहीं किया इसका वजह नीचे जानेंगे, आखिर क्यों शामिल नहीं किया  है?

अब यहां पर आप देख सकते हैं कि Carrier और Mitsubishi  प्रोडक्ट वाइज अच्छा है, अच्छा ही नहीं बहुत ही अच्छा है फिर भी मैंने इसे नीचे रखा है।

अब इस बात को समझते हैं की मैंने  इसे नीचे क्यों रखा  है एक उदाहरण के तौर पर मैं लेता हूं इंडिया का सबसे अच्छा एसयूवी SUV कार   TATA Sfari  और Toyota Fortuner  है और यह आप भी जानते हैं।

इसका मतलब यह नहीं कि इसके मुकाबले और कोई गाड़ी नहीं है पर ऐसा नहीं है इससे भी  अच्छी कार है  मर्सिडीज बुगाटी लैंबोर्गिनी , रॉयल्स  रेस  है।

पर यह सब गाड़ियां सभी के  बजट के अनुसार सही नहीं है और दूसरी बात अगर आपके पास बजट भी है तो हो सकता है कि आप जिस शहर में रहते हैं वहां पर इसका सर्विसेज ना हो ऐसा अक्सर होता है  जोकि मैंने देखा है।

जिसके पास बजट है वह खरीद तो लेते हैं पर जब  प्रीमियम गाड़ी खराब होती है तो उन्हें बनवाने के लिए बहुत ही मशक्कत करना पड़ता है और महीनों तक नहीं बनता किन्ही का तो 6 महीने 7 महीने तक नहीं बनता क्योंकि जिस शहर से वह बिलॉन्ग करता है वहां पर सारे पार्ट्स वगैरह  उपलब्ध नहीं होता है।

ठीक उसी प्रकार कैरियर और मित्सुबिसी प्रोडक्ट वाइज सही है लेकिन यह थोड़ा महंगा होता है और सारे शहर में इसका सर्विस उपलब्ध नहीं हो पाता है।

हो सकता है कि आपके शहर में इसका सर्विस सेंटर हो और वहां पर इसका सर्विस अच्छा हो तो आप कैरियर और मित्सुबिसी  खरीद सकते हैं।

  • Daikin: Known for its energy-efficient and high-performance ACs.
  • LG: Offers a wide range of AC models with advanced features and technologies.
  • Voltas: One of the oldest and most trusted AC brands in India.
  • Blue Star: A well-known brand known for its durability and performance.
  • Carrier: Offers a wide range of residential and commercial ACs.
  • Hitachi: Offers a range of ACs with advanced features and technologies.
  • Mitsubishi: Known for its energy-efficient and high-performance ACs.
  • Samsung: Offers a range of ACs with advanced features and technologies.
  • Panasonic: Known for its energy-efficient and high-performance ACs.
  • Whirlpool: Offers a wide range of AC models with advanced features and technologies

सबसे अच्छा ऐसी कौन सा है

सबसे अच्छा AC कौन सा है इसे मैं 2 कैटेगरी में बांटना चाहूंगा:

  • पहला किसी एक कंपनी का नाम ले तो यह गलत होगा मेरे लिए और आपके लिए भी क्योंकि ऐसा इसलिए कि जिस कंपनी का मैं नाम लूं प्रोडक्ट  तो अच्छा होगा परंतु हो सकता है कि आपके शहर में उस एसी का सर्विस सेंटर उपलब्ध ना हो।
  •  दूसरा  एक अच्छे कंपनी का एक अच्छा मॉडल का नाम  ले तो भी यह आपके लिए सही नहीं होगा चुकी हो सकता है कि वह आपके बजट में ना हो  या हो सकता है कि  आपके रूम के साइज के अनुसार  उस एयर कंडीशनर का कैपेसिटी सूटेबल ना हो:

उदाहरण के लिए आपका रूम 100 Sq फीट का और मैं आपको बता दूं  की 1.5 टन 3 स्टार में जा सकते हैं तो यह गलत होगा क्योंकि आपका रूम का साइज छोटा है तो ऐसे में आपको 1 टन  वाला एयर कंडीशनर लेने की जरूरत है और बजट के अनुसार से आपस स्टार रेटिंग को चुन सकते हैं।

यदि आप फिर भी चाहते हैं कि कौन सा AC बेस्ट है?

 तो मेरा उत्तर होगा, 3 best AC है: Any Query Contact Us Electrodost.com

LG 1.5 Ton 3 Star
LG
Voltas 1.5 Ton 3 Star
Voltas
Daikin 1.5 Ton 3 Star
Daikin

LG AC  पहले स्थान पर है।

  मेरा अनुसार  इसका प्राथमिकता पहले स्थान पर क्यों है?

LG आपके बजट के अनुसार एक अच्छा प्रोडक्ट देती है साथ ही साथ इसका फीचर्स थोड़ा ज्यादा होता एग्जांपल के तौर पर   यह Dual  इनवर्टर पर काम करती है जबकि दूसरे कंपनियों में सिंगल इनवर्टर होता है।

इसमें हम अपने आवश्यकता अनुसार 2 टन एसी को   0.8  टन 1 टन 1.5 टन इत्यादि और आवश्यकता के अनुसार 2 टन एसी को हम 2.25  टनेज को बढ़ा सकते हैं  इसे 6 मोड में कन्वर्ट कर सकते हैं  वह  भी मैनुअली. रिमोट के द्वारा।

इससे फायदा क्या होगा  आपको ?

मान लिया जाए  की आपके घर में 2 टन का AC लगा हुआ है और दिन के समय में घर के अधिकतर सदस्य ऑफिस स्कूल या मार्केट चले जाते हैं तो ऐसे में घर में एक या दो व्यक्ति उपस्थित रहते हैं ।

अब  घर में आदमी कम है तो ऐसे में AC को  कम  Cooling  करने की आवश्यकता होती है

और यदि आदमी ज्यादा रहता है तो आपके रूम को Cooling  करने के लिए अधिक पावर की आवश्यकता पड़ती है।

क्योंकि कम आदमी पर रूम का  तापमान कमरहता  और आदमी ज्यादा रहता है तो रूम का  तापमान ज्यादा होता।

यह अनुभव आप भीड़ भाड़ वाले इलाके में किया होगा जैसे कि शादी का पार्टी फंक्शन मेला इत्यादि अपने वहां देखा  होगा कि आदमी ज्यादा है तो गर्मी ज्यादा रहती है  चुकी आदमी के  नाक के द्वारा निकलने वाला हवा गर्म होता है इसीलिए अधिक व्यक्ति  वाले जगह में गर्मी अधिक होता है।

अब मैं आपको समझाना चाह रहा था कि  आपके घर में कम व्यक्ति है एक या दो तो ऐसे में AC को कम कूलिंग करने की आवश्यकता है।

अब ऐसे परिस्थिति में आप LG  रिमोट द्वारा आप मैनुअली 2 टन AC  को 1 टन में कन्वर्ट कर सकते हैं कन्वर्ट करने के बाद आपका ऐसी पूरा दिन 1 टन में ही चलेगा और इस प्रकार से जब 2 टन का एसी 1 टन में चलेगा तो बिजली का खपत कम होगा।

और इस तरह से आप LG  का AC खरीदने के बाद भी पैसे को बचत करते रहेंगे। जो  की यह सुविधा दूसरे ब्रांड में नहीं मिलता है।  इसका सर्विस लगभग सभी शहरों में उपलब्ध है और जल्दी सर्विस भी मिलता है। अब आप बताइएगा कि आपके शहर में एलजी का सर्विस कैसा है।

Voltas AC को दूसरे नंबर पर क्यों रखा हूं?

इसके बारे में बताना चाहूंगा कि यह  LG के अपेक्षा थोड़ा कम फीचर्स के साथ आता है  परंतु  आपके बजट के अनुसार इसका प्राइस भी थोड़ा कम होता है

और यह प्रोडक्ट अच्छा होने के साथ-साथ AC  रफ एंड टफ  की तरह यूज कर सकते हैं और इसका सर्विस भी अधिकतर शहरों में उपलब्ध है।

Daikin AC  को मैंने तीसरे नंबर पर क्यों रखा  है?

Daikin AC  भारत के अलावा विश्व भर में प्रसिद्ध है इसका प्रोडक्ट अच्छा होने के साथ-साथ कूलिंग बहुत ही  स्मूथ है।  यह आपके बजट के  अनुसार  एक प्रीमियम फील करने वाला प्रोडक्ट देता है। इसका सर्विस अभी कुछ शहरों में पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं है परंतु  अधिकतर शहरों में उपलब्ध है। 

एसी का  सभी  फीचर्स जानने के लिए  मेरे इस  पेज को पूरा पढ़ें और यदि आपको इससे संबंधित कोई  जानकारी हासिल करना हो तो मुझे Contact Us   पेज में जाकर मुझे  G-mail  कर सकते हैं।

Daikin एक जापानी multinational एयर कंडीशनिंग manufacturing कंपनी है और भारत में सबसे लोकप्रिय ब्रांडों में से एक है, जो अपने energy-efficient और high-performance वाले AC के लिए जाना जाता है।

डाइकिन अलग-अलग क्षमता, स्टार रेटिंग और विभिन्न आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाओं के साथ split and window AC सहित इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी की एक different capacity प्रदान करता है।

Short Note About AC Company

LG:  एक South Korean multinational electronics company है, जो Dual inverter technology, smart diagnosis और air purification, Wi-Fi जैसी उन्नत सुविधाओं और तकनीकों के साथ एसी मॉडल की एक advanced features and technologies  पेश करती है। एलजी एसी अपनी energy efficiency, durability, and performance के लिए जाने जाते हैं।

Voltas:- वोल्टास एक Indian multinational HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) कंपनी है, जो भारत में सबसे पुराने और सबसे भरोसेमंद एसी ब्रांडों में से एक है। वोल्टास अलग-अलग क्षमता, स्टार रेटिंग और विभिन्न आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाओं के साथ स्प्लिट और विंडो एसी सहित, AC की एक different capacity and requirements को पूरा करती है।

Blue Star:  एक प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड है जो अपने durability and performance के लिए जाना जाता है। ब्लू स्टार एसी आरामदायक comfortable and energy-efficient cooling प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, और वे residential and commercial एयर कंडीशनिंग समाधानों की एक wide range पेश करते हैं।

Carrier:  एक American multinational company है, जो inverter technology, smart diagnosis, and air purification जैसी उन्नत सुविधाओं के साथ residential and commercial AC की एक advanced features पेश करती है। कैरियर एसी अपनी energy efficiency, durability, and performance के लिए जाने जाते हैं।

Hitachi: एक जापानी multinational company है, inverter technology, smart diagnosis, and air purification जैसी advanced features और technologies के साथ AC की एक requirements पूरा करती है। हिताची एसी अपनी energy efficiency, durability, and performance. के लिए जाने जाते हैं।

Mitsubishi:- मित्सुबिशी एक जापानी multinational company है, जो अपने advanced features and technologies AC, विशेष रूप से इसे Inverter AC के लिए जाना जाता है। मित्सुबिशी different capacity, star ratings, and features के अनुरूप सुविधाओं के साथ split and window AC  सहित एसी की एक विस्तृत requirements को पूरा  करती क्या है।

LLoyd:- लॉयड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा निर्मित एयर कंडीशनर का एक ब्रांड है, जो एक भारतीय कंपनी है  और यह  home appliances में माहिर है। यह कंपनी विंडो एसी, स्प्लिट एसी और इन्वर्टर एसी सहित एयर कंडीशनर की एक विस्तृत requirements को पूरा करती हैं। लॉयड एयर कंडीशनर अपनी energy efficiency and durability के लिए जाने जाते हैं। वे dust filter, air purifier and Dehumidifiers जैसी कई सुविधाएँ भी प्रदान करते हैं। लॉयड एयर कंडीशनर भारत और दक्षिण एशिया के अन्य देशों में व्यापक रूप से उपलब्ध हैं।

Samsung:- सैमसंग एक South Korean multinational company है, जो Inverter technology, smart diagnosis, and air purification जैसी  advanced features और technologies के साथ AC की एक  requirements पूरा करती है। सैमसंग एसी अपनी energy efficiency, durability, and performance के लिए जाने जाते हैं।

Panasonic:- पैनासोनिक एक जापानी multinational company है, जो अपने energy-efficient and high-performance  वाले AC के लिए जानी जाती है। पैनासोनिक अलग-अलग क्षमता, स्टार रेटिंग और विभिन्न आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाओं के साथ split and window AC सहित एसी की एक different requirement को पूरा करती है।

Whirlpool:- व्हर्लपूल एक multinational company है, जो  inverter technology, smart diagnosis, and air purification जैसी advanced features और technologies के साथ wide range of AC models पेश करती है। Whirlpool AC अपनी energy efficiency, durability, and performance. के लिए जाने जाते हैं।

AC  कितने प्रकार के होते हैं? How many types of AC?

बाजार में कई प्रकार के एयर कंडीशनर उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं

Window AC: विंडो एसी: इस प्रकार के एसी को खिड़की या दीवार में छेद में फिट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक single unit इकाई है जिसमें compressor और evaporator दोनों होते हैं।

Split AC: स्प्लिट AC इस प्रकार का AC दो भागों से बना होता है: एक Indoor unit और एक outdoor unit। Indoor unit में evaporator and the fan होता है, जबकि outdoor unit में compressor और condenser होता है।

Portable AC: पोर्टेबल एसी इस प्रकार का AC एक compact unit है जिसे एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाया जा सकता है। यह एक छोटी सी जगह को ठंडा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसे फर्श या टेबल पर रखा जा सकता है।

Central AC: इस प्रकार के एसी को पूरी इमारत या बड़े क्षेत्र को ठंडा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह आम तौर पर commercial buildings या बड़े घरों में Installed किया जाता है और पूरे भवन में ठंडी हवा distribute वितरित करने के लिए नलिकाओं की एक प्रणाली (system of ducts) का उपयोग करता है।

Cassette AC: कैसेट AC इस प्रकार के एसी को एक छत में Installed करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसका उपयोग residential and commercial buildings दोनों के लिए किया जा सकता है। यह आम तौर पर बड़े क्षेत्रों को ठंडा करने के लिए प्रयोग किया जाता है और इसे इमारत के एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) HVAC (heating, ventilation, and air conditioning) सिस्टम में एकीकृत किया जा सकता है।

Ductless Mini-Split AC: डक्टलेस मिनी-स्प्लिट AC इस प्रकार का AC split AC के समान होता है, लेकिन इसमें ठंडी हवा वितरित (distribute) करने के लिए डक्ट (ducts) की आवश्यकता नहीं होती है। इसके बजाय, यह छोटे, अलग-अलग एयर-हैंडलिंग इकाइयों का उपयोग करता है जो विभिन्न कमरों या क्षेत्रों में Installed होते हैं।

Ductless Mini-Split AC: एक डक्टलेस मिनी-स्प्लिट एयर कंडीशनर (ductless mini-split air conditioner), जिसे मिनी-स्प्लिट (mini-split) या डक्टलेस एयर कंडीशनर के रूप में भी जाना जाता है, यह एक प्रकार का एयर कंडीशनिंग सिस्टम है, जिसमें पूरे भवन में ठंडी या गर्म हवा को वितरित (distribute) करने के लिए डक्टवर्क (ductwork) की आवश्यकता नहीं होती है।

इसके अलावा, इसमें एक छोटी outdoor unit और एक या एक से अधिक Indoor units होती हैं जो एक refrigerant लाइन से जुड़ी होती हैं। Indoor units दीवार या छत पर लगाई जाती हैं और पंखे और बाष्पीकरण (evaporator) करने वाले coil से equipped (fitted) होती हैं।

डक्टलेस मिनी-स्प्लिट उन घरों या इमारतों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है जिनमें मौजूदा डक्टवर्क नहीं है, या उन कमरों के लिए जिन्हें स्वतंत्र रूप से ठंडा या गर्म करने की आवश्यकता होती है। वे अपनी energy efficiency and easy installation के लिए भी जाने जाते हैं।

Tower AC: टॉवर एसी इस प्रकार के एसी को फर्श पर रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसका उपयोग छोटे से मध्यम आकार medium size के कमरों को ठंडा करने के लिए किया जा सकता है।.

इसे floor-standing air conditioner  या vertical air conditioner के रूप में भी जाना जाता है, जिसे फर्श पर खड़े होने और पारंपरिक विंडो यूनिट की तुलना में कम जगह लेने के लिए डिज़ाइन किया गया है। या आम तौर पर बड़े कमरे या खुली जगहों को ठंडा करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।

 यह अलग-अलग डिजाइनों में भी आते हैं, जिनका उपयोग ठंडा करने और गर्म करने दोनों के लिए किया जा सकता है, और कुछ एयर प्यूरीफायर और डीह्यूमिडिफायर से लैस हैं।

 वे उन लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प हैं जो एक बड़े क्षेत्र को ठंडा करना चाहते हैं लेकिन खिड़की की जगह को बचाना चाहते हैं

 यानी विंडो जैसे की तरह इसे विंडोज में नहीं इंस्टॉल किया जाता है इसे खिड़की के बगल में रखा जाता। इस AC को  आप फंक्शन स्टेज या मीटिंग के दौरान मीटिंग स्टेज में भी रख सकते हैं।

Any Query Contact Us Electrodost.com
AC एयर कंडीशनर का चयन कैसे करें?
यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है आपके लिए चुकी एक मेरा कहावत है  “खरीदने से पहले थोड़ी सी समझदारी,  बचत कर सकती है बहुत सारी”। 

आप सही एयर कंडीशनर  खरीदते हैं तो खरीदते समय बचेगा पैसा  दूसरा खरीदने के बाद एयर कंडीशनर में उपलब्ध फीचर्स का अच्छे से आनंद ले पाएंगे।

या आप इसे इस प्रकार से समझें कि कैसे पैसा आपका बच सकता है?

अधिकतर  ग्राहकों को एयर कंडीशनर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रहता तो ऐसे में क्या होता है?

 दुकानदार आपको समझा-बुझाकर आपके आवश्यकता से अधिक  क्षमता वाले एयर कंडीशनर को दे देता है या वैसे ब्रांड को देता है जिसका सर्विस आपके एरिया में उतना अच्छा नहीं है या प्रोडक्ट  वाइज उतना अच्छा नहीं है।

 उदाहरण के लिए आपके रूम  को 1.5 टन वाले एयर कंडीशनर की आवश्यकता है लेकिन उसके जगह पर आपको 2 टन वाले एयर कंडीशनर को दे देता है। 

या जिस कंपनी का सर्विस आपके एरिया में अच्छा नहीं है लेकिन दुकानदार अपने मोटी कमाई करने के लिए आपको  AC बेच देता है। 

 तो ऐसे में जब भी आपका एयर कंडीशनर खराब होगा तो परेशानी आप ही को झेलना पड़ेगा।

AC features and benefits

चलिए अब मैं बताता हूं आपको फीचर्स वाइज कौन  एयर कंडीशनर आपके लिए अच्छा होगा या  कौन सा अच्छा नहीं होगा?

सबसे पहले आपको डिसाइड या सुनिश्चित करना है कि आपको किस प्रकार का एयर कंडीशनर खरीदना है। 

 यदि आप नहीं जानते हैं कि कितने  प्रकार का एयर कंडीशनर होता है तो आप इस पेज को नीचे स्क्रोल डाउन करके जाइए मैंने  एयर कंडीशनर  कितने प्रकार का होता है विस्तृत जानकारी बताया हूं।  उदाहरण के लिए विंडोज AC, Split AC या कमर्शियल एयर कंडीशनर।

What is Star Rating in AC?

आपके  एयर कंडीशनर के लिए स्टार रेटिंग कितना महत्वपूर्ण है ?

दोस्तों एयर कंडीशनर खरीदते समय स्टार रेटिंग देखना बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

 सही एयर कंडीशनर को खरीदने से आप अपने पैसे को बचा सकते हैं।

 यहीं से शुरू होता है आपका  पैसा बचाने का कला। 

 सबसे पहले जानते हैं कि स्टार रेटिंग क्या होता है? फिर बताएंगे  इसके मुनाफे।

एक एयर कंडीशनर (AC) में स्टार रेटिंग इसकी Energy Efficiency का एक पैमाना (measure) है। यह भारत में Energy Efficiency ब्यूरो (BEE) द्वारा निर्धारित किया जाता है और यह एसी के Energy Efficiency ratio अनुपात (EER) पर आधारित है।

स्टार रेटिंग जितनी अधिक होगी, AC उतना ही अधिक energy efficient होगा। कोई भी कंपनी अपने एयर कंडीशनर का स्टार रेटिंग खुद से तय नहीं कर सकती है। स्टार रेटिंग का निर्धारण का अधिकार सिर्फ सरकार के पास होती है।

यानी जितना ज्यादा स्टार रेटिंग होगा उतना ही आपका बिजली का बचत ज्यादा होगा। 

ज्यादा स्टार रेटिंग  का मतलब ज्यादा बिजली बचत कम स्टार रेटिंग का मतलब कम बिजली बचत।

एयर कंडीशनर में जहां पर Star Rating दीया रहता है वहीं पर आपको ISEER  का वैल्यू दिया हुआ रहेगा

 Example:

1.5 Ton 4 Star का ISEER-4.1   Electricity Consumption: 981.81 Unit Per Year

और 1.5 Ton 5 Stare का ISEER-4.51 Electricity Consumption: 892.32 Unit Per Year

Diference between 4Star and 5 Star = 981.81Unit – 892.32 Unit = 89.49 Unit Per Year,

Best Air Conditioner In India.
Image by Amazone
सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.
Image By Amazone

Any Query contact us electrodost

यहां पर हमने देखा कि ज्यादा स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर कम बिजली खपत करता है और  कम स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर अधिक बिजली खपत करता है

जैसा कि आपने ऊपर में देखा कि 5star  वाला एयर कंडीशनर   4 Star एयर कंडीशनर से 89.49 Unit कम विद्युत खपत करता है।

SEER (Seasonal Energy Efficiency Ratio),  कम Star Rating है तो ISEER  वैल्यू कम होगा और यदि  ज्यादा Star  Rating है तो ISEER  वैल्यू ज्यादा होगा जो कि आप ऊपर देख सकते हैं।

क्या अब आपको 5 Star  Rating वाला एयर कंडीशनर को खरीदना चाहिए?

Wait-Wait

अब मैं आपको बताता हूं की आपको देखना है कि आप जिस शहर में रह रहे हैं उस शहर में गर्मी कितने महीनों के लिए रहता है।

यदि मान लिया जाए आपके शहर में 3 महीने के लिए गर्मी रहती है तो मेरा मानना है कि 5 Star या 4 Star वाला एयर कंडीशनर आपके लिए उतना सही नहीं हैआपका काम 3 Star वाला एयर कंडीशनर  में हो जाएगा और आपको इसी में फायदा भी है।

अब आप पूछेंगे कि वह कैसे?

यदि हम मान लेते हैं कि आप 5 Star  वाला एयर कंडीशनर खरीदते हैं तो आपको  लगभग 41  से 42  हजार तक देना पड़ेगा वही आप 3Star  एयर कंडीशनर खरीदते हैं तो 36   हजार के आसपास देना पड़ेगा।

 यानी आप कंपनी को 5 से 6   हजार  ज्यादा दे रहे हैं।

वही दूसरी तरफ

3 Star  वाला एयर कंडीशनर का  ISEER-3.80, Electricity Consumption: 1039.98 Unit Per Year 

और 1.5 Ton 5 Stare का ISEER-4.51 Electricity Consumption: 892.32 Unit Per Year 

वार्षिक बिजली बचत = 1039.98 Unit Per Year - 892.32 Unit Per Year = 147.66 Unit 

बिजली बिल दर पर यूनिट = 6 Rs 

वार्षिक बचत Rs = 147.66 x 6Rs/Unit = 885.96 Rs

यानी आप   1 साल में 885.96 Rs का बचत कर रहे हैं  और कब,  जब पूरा सीजन अपने एयर कंडीशनर को लगातार वार्षिक अनुपात में चला रहे हैं तब

पर आपने AC को खरीदते समय 5 से ₹6000 अधिक दिया है इसलिए आपको और इस पैसे को  रिकवर करने के लिए आपको 5 से 6 साल का समय लगेगा।

और यह प्राइस रेंज मैं Voltas AC का बता रहा हूं।  दूसरे  ब्रांड के एयर कंडीशनर का दाम इससे कम या ज्यादा हो सकता है डिपेंड करता है कि कौन सा कंपनी है।

मेरा सलाह है कि यदि आपके पास एक अच्छा खासा बजट है तो आप 5 Star  मैं जा सकते हैं 

और यदि आपका बजट कम है तो आप ज्यादा एफर्ट भी ना लगाएं क्योंकि आपके लिए 3 Star  वाला एयर कंडीशनर पर्याप्त है और आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा। यहां तक कि आप फायदे में ही रहोगे।

 एक और महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना है

यदि आपके शहर में गर्मी 6 महीना या सालों भर रहती है जैसे मुंबई वाले क्षेत्र में, तब आपको 5 Star  वाला  एयर कंडीशनर खरीदना है इसी में आपकी समझदारी है और फायदा भी। 

चुकी जहां 6 महीना या सालों भर AC चलेगा तो इसका  वार्षिक यूनिट अधिक हो जाएगा क्योंकि ऊपर का वैल्यू आपका एक सीजन का दिया हुआ  है। इस बात का ध्यान जरूर रखें। 

यदि आप शिमला कश्मीर में रहते हैं तो आपके लिए 3 Star वाला एयर कंडीशनर पर्याप्त है चुकी आप लोगों के तरफ गर्मी, ज्यादा महीनों के लिए नहीं होता।

अब मुझे  पूरा उम्मीद है कि यदि आपको कोई दुकानदार स्टार रेटिंग में उलझाना चाहेगा तो आप वहां से बच पाएंगे और अपने पैसे को भी बचाएंगे।

बस आपको ध्यान रखना है कि आपके आवश्यकता के अनुसार से स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर को चुनना है।

दोस्तों इतनी मजेदार जानकारियां यूट्यूब और सोशल मीडिया पर नहीं मिलेगा क्योंकि मैं पहले ही बता चुका हूं कि मैं जमीन से जुड़ा व्यक्ति हूं। 

What is Inverter AC? इनवर्टर एसी  क्या है?

इनवर्टर एसी का मतलब वह नहीं है जो आप सोच रहे हैं कि इस प्रकार के AC बैटरी वाले इनवर्टर से भी चलेगा,  बिल्कुल भी ऐसा नहीं है। 

आइए हम पहले इसे फिजिक्स के भाषा में समझते हैं:

इन्वर्टर एयर कंडीशनर, जिसे वेरिएबल frequency ड्राइव (VFD) एयर कंडीशनर के रूप में भी जाना जाता है, यह एक प्रकार का एयर कंडीशनिंग सिस्टम है जो यूनिट को पावर देने वाले विद्युत प्रवाह की frequency को adjust करने के लिए इन्वर्टर का उपयोग करता है।

 इसका कंप्रेसर, एयर कंडीशनर का दिल है, जिसे केवल चालू और बंद करने के बजाय एक चर गति variable speed से संचालित करने की अनुमति देता है

यह अधिक कुशल शीतलन (more efficient cooling) और ताप (heating) के साथ-साथ कम ऊर्जा खपत का परिणाम है। इसके अतिरिक्त, इन्वर्टर एयर कंडीशनर अधिक शांत होते हैं और Old AC पारंपरिक एयर (Old AC)  कंडीशनर की तुलना में लंबे समय तक चलते हैं। 

चलिए अब मैं आपको आसान तरीके से समझाता हूं 

What is Non-Inverter AC? नन इन्वर्टर एसी क्या है?

आपने देखा होगा कि  पहले का जो पुराना AC होता था आज से लगभग 4 या 5 साल पुराना AC जब आप अपने कमरे को ठंडा करने के लिए  पुराने AC को स्टार्ट करते हैं

और कूलिंग को सेट करते हैं उदाहरण के लिए 18 डिग्री 20 डिग्री तो पुराना ऐसी क्या करता है  आपके सेट किए हुए टेंपरेचर को  cooling  करने के बाद यानी 20 डिग्री आपने सेट किया है तो 20 डिग्री कूलिंग करने के बाद  आपका एयर कंडीशनर बंद हो जाता है। 

और जब पुनः तापमान बढ़ता है  तो उस तापमान को  ऑटो  सेंस करके पुराने एसी का सेंसर एक्टिव हो जाता है और  रूम को कूलिंग करने के लिए  फिर से स्टार्ट होता है

 और यह  ऑन ऑफ की प्रक्रिया लगातार चलते रहता है जिसके कारण आपके रूम को cooling करने के लिए अधिक विद्युत  पावर कंजप्शन खर्च करता है जिसकी वजह से आपका बिजली बिल भी अधिक आएगा।

Inverter AC के बारे में अब आप को समझने में आसानी होगा इसीलिए  मैंने नन इनवर्टर वाले AC के बारे में बताया।

What is inverter AC?  इनवर्टर एसी क्या है?

Inverter AC  को अपने रूम को कूलिंग करने के लिए स्टार्ट करते हैं और टेंपरेचर सेट करते हैं उदाहरण के लिए 18 या 20 डिग्री तो इनवर्टर AC रूम के इस तापमान को cooling करने के बाद बंद नहीं होता है।

यह स्लीप मोड में चला जाता है jut like  यदि आप मोबाइल को यूज नहीं करते तो आपका मोबाइल स्लीप मोड में रहता है जिससे आपके मोबाइल की बैटरी की एनर्जी बची रहती है और लंबे समय तक मोबाइल में बैकअप मिलता है।

 ठीक उसी प्रकार आपका AC बार-बार ऑन ऑफ नहीं होता है और स्लीप मोड में चला जाता है तो पावर कंजप्शन बिजली खपत कम होता है। 

दूसरा उदाहरण से इसे समझते हैं यदि आप टू व्हीलर या फोर व्हीलर ट्रैफिक में चलाते हैं तो गाड़ी को बार-बार ऑन ऑफ करना पड़ता है जिसके कारण आपका पेट्रोल खर्च ज्यादा होता है।

  ठीक उसी प्रकार  आपका पुराना एसी  आपके रूम को cooling करने के लिए बार-बार ऑन-ऑफ होता है और रूम का  तापमान बढ़ा हुआ है तो उसे  फिर से  कूलिंग करने में अधिक पावर की आवश्यकता होती है।

जिसके कारण आपका पुराना एयर कंडीशनर अधिक पावर कंजप्शन करेगा यानी ज्यादा बिजली खपत होगा।

जबकि इसके विपरीत इनवर्टर एयर कंडीशनर रूम को  कूलिंग करने के लिए  बंद नहीं होता और  स्लीप मोड में चला जाता है और जैसे ही तापमान थोड़ा सा  भी बढ़ता है  तो वह  कूलिंग करना स्टार्ट कर देता है इस प्रकार से आपका बिजली खपत कम होता है।

 साथ ही साथ इनवर्टर एसी आपके रूम के तापमान को एक समान बनाए हुए रखता है, ना ही घटने देता  है और ना ही  बढ़ने देता  है आपके रूम के तापमान को एक जैसा मेंटेन किए हुए रखता है।

अब मुझे उम्मीद है कि आप इनवर्टर  एयर कंडीशनर और नन इनवर्टर  एयर कंडीशनर के बारे में समझ गए होंगे।

अब यदि आप ऐसी खरीदने जा रहे हैं तो मेरा सलाह है कि इनवर्टर एयर कंडीशनर खरीदें इसके फायदे मैं और भी बताऊंगा बस मेरे साथ बने रहे।

AC  में PCB  क्या है?

PCB  का पूरा नाम पावर सर्किट बोर्ड है  जो कि  यह आपके एयर कंडीशनर  मैं उपलब्ध सभी डिवाइस  का पावर सप्लाई करने का काम करता  है। 

एयर कंडीशनर  बाजार में दो प्रकार के PCB   उपलब्ध है:

  1.  एलुमिनियम PCB
  2.  कॉपर PCB

मेरा साला है कि एलमुनियम पावर सर्किट बोर्ड वाले को ना लें जब भी खरीदें तो कॉपर PCB  वाले एयर कंडीशनर को खरीदें इसका long-lasting भी ज्यादा होता है।

AC का एयर प्यूरीफायर  फीचर्स

यह फीचर्स लगभग सभी ब्रांड के AC में उपलब्ध है इस प्रकार के AC में एक जाली नुमा फिल्टर लगा होता है जिससे आपके एसी से निकलने वाला हवा से डस्ट को फिल्टर कर देता है।

 एसी में एयर प्यूरीफायर का मतलब  यह नहीं होता है कि आपके रूम  के हवा   को अपनी और खींचेगा और उपलब्ध  धूल कन  को सारा फिल्टर करेगा, ऐसा नहीं है, 

 इसका सीधा फंडा है कि ऐसी से जो भी निकलने वाला ठंडी हवा यानी की कूलिंग हवा उससे धूल कण को फिल्टर करता है।

 पर आजकल कुछ कंपनियों के कुछ मॉडल में अलग से एयर प्यूरीफायर लगा होता जोकि  यह आपके रूम के हवा में उपस्थित धूल कण को  अपनी और खींचता और उसे फिल्टर कर देता।

एंटीबैक्टीरियल  या फीचर्स

सभी ब्रांड के सभी मॉडल में नहीं होता कुछ मॉडल में होता  यह किस प्रकार से काम करता है। एंटीबैक्टीरियल वाले एयर कंडीशनर में एक UV लाइट लगा होता जिससे  एयर कंडीशनर से आने वाले हवा में उपस्थित UV लाइट के द्वारा  बैक्टीरिया को  नष्ट कर देता  है।

AI आर्टिफिशियल इंटेलेक्चुअल  पिक्चर्स  

 यह फीचर्स आपके मोबाइल को कनेक्ट करने या फिर अमेजॉन अलेक्सा गूगल असिस्टेंट को कनेक्ट करने के लिए उपलब्ध होता  है  जिससे वॉइस कमांड के द्वारा अपने एसी को कमांड दे सकते हैं।

यानी अपने ऐसी को बंद या चालू या तापमान को घटाया बढ़ा सकते हैं। और यह फीचर्स सभी ब्रांड के सभी मॉडल में उपलब्ध नहीं होता कुछ ही मॉडल में उपलब्ध होता है।

Wi-Fi  वाईफाई फीचर्स

 यह फीचर्स बहुत ही मजेदार है यदि आप इसे उपयोग करना चाहते हैं तो वह कैसे चलिए मैं बताता हूं सिंपली इसमें अपने  एयर कंडीशनर Wi-Fi  को घर के वाईफाई से या ऑफिस के वाईफाई से कनेक्ट कर देना है फिर उसके बाद मान लेते हैं कि आप कहीं चिलचिलाती धूप में बाहर गए हुए और घर पर कोई नहीं है या ऑफिस पर कोई नहीं है 

लेकिन आप चाहते हैं कि जाते के साथ मुझे ठंडी ऐसी हवा का मजा  मिले तो आपको एक छोटा सा काम करना है अपने जेब से मोबाइल निकालना है और  मोबाइल में ऐसी वाले ऐप को ओपन करके अपने घर के  एयर कंडीशनर को ऑन कर  लेना है  

और अब घर पहुंचते ही आप ठंडी ठंडी हवा का आनंद उठा पाएंगे  साथ ही साथ अपने परिवार वालों को भी गर्मी से राहत दिलाएंगे और आपके परिवार आपको बोलेंगे “तहे दिल से धन्यवाद”। आप जहां भी हो अपने रिलेटिव के यहां या फिर दूसरे कामों के लिए बाहर गए  हो वहीं से आप अपने  एयर कंडीशनर को ऑन ऑफ कर सकते हैं।

Aouto Air Swing  या फीचर्स दो प्रकार के होते हैं

  1. Up Doun Air Swing
  2. Left Right Air Swing

 ऑटो एयर स्विंग में एसी की हवा 4  दिशाओं में जाती है पहला ऊपर-नीचे जाता है दूसरा  Left-Right  लेकिन यह चारों फीचर्स सभी  एयर कंडीशनर के मॉडल में  उपलब्ध नहीं होता  है।

  अधिकतर मॉडल में  Left Right Swing  उपलब्ध होता कुछ ही मॉडल में चारों फीचर्स उपलब्ध होता है।

 इससे फायदा क्या होता है?  

जिस  एयर कंडीशनर में चारों स्विंग उपलब्ध होता उसमें रूम के चारों तरफ हवा का तापमान एक जैसा रहता है यानी रूम के 360 डिग्री मैं कूलिंग होते रहता है।

Cooling Capacity (100%) : 5200 W

Cooling Capacity (50%)   : 2600 W

आपने देखा होगा कि  एयर कंडीशनर में कूलिंग कैपेसिटी दिया हुआ रहता इसका मतलब यह होता है कि यदि आप अपने कमरे को  Cooling करने के लिए एयर कंडीशनर पर पूरा लोड दे देते हैं यानी कूलिंग टेंपरेचर कम कर देते हैं   16-17 डिग्री तो ऐसे में आपका ऐसी पूरा 100%  वर्क के साथ काम करना शुरू कर देता है क्योंकि आपके रूम को कम समय में ज्यादा cooling करना है ऐसे में 5200 W का पावर लेता है।  

वहीं दूसरी तरफ आपका रूम पहले से  हे ठंडा है लेकिन आप चाहते हैं कि आपके रूम का तापमान थोड़ा बढ़ जाए तो ऐसे में आप अपने एयर कंडीशनर का कूलिंग कैपेसिटी 26 डिग्री 27 डिग्री पर कर देते हैं तो ऐसे में आपका ऐसी कम लोड लेता और उसमें कम पावर का जरूरत पड़ता है  तब यह 50% कूलिंग कैपेसिटी के साथ काम करता हूं जिसमें 2600 W  का पावर लेता है।

 बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी

Warranty:

इसमें आपको ध्यान रखना है कि कौन सा AC पर कितने साल का वारंटी गारंटी है साथ ही साथ इसमें अलग-अलग पार्ट पर अलग-अलग वारंटी होता है उदाहरण के लिए

  • पूरी ऐसी पर कितना साल का वारंटी है?
  •  दूसरा पीसीबी पर कितना साल का वारंटी है? 
  • तीसरा कंप्रेसर पर कितना साल का वारंटी है?
  •  चौथा एसी का गैस फ्री है या नहीं है अगर है तो कितने सालों के लिए?

 यह सब प्रश्न आपको अपने दुकानदार से पूछना है भले ही आपका मैनुअल बुक में लिखा हो लेकिन कोई मैनुअल बुक जल्दी पढ़ता नहीं है।

एयर कंडीशनर खरीदते समय गारंटी वारंटी का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है।

यदि आप AC खरीदते समय गारंटी वारंटी को ठीक से नहीं समझते है  तो आप झूठ  मुठ का सर्विस वाले बंदे से उलझते रह  जाइएगा इसीलिए अपने प्रोडक्ट के वारंटी को अच्छी तरह से समझ लेना है चुकी अलग-अलग कंपनी में अलग-अलग तरह की वारंटी मिलती है।

 दूसरी बात का ध्यान रखना है कि  जो भी एयर कंडीशनर खरीद रहे हैं उसका सर्विस सेंटर आपके लोकल एरिया में है या नहीं,  यदि है तो एक बार गूगल में उस सर्विस सेंटर को सर्च कर ले या उसकी पूरी जानकारी दुकानदार से ले ले नहीं तो खरीदने के बाद कुछ-कुछ दुकानदार सर्विस वाले  पार्ट पर ध्यान कम देते हैं।

 जिससे  आपका एयर कंडीशनर खराब होने पर परेशानी में पड़ सकते हैं। 

और मैंने कई   ग्राहकों को देखा है सर्विस वाले बंधुओं से उलझते हुए। इसमें मेरा मानना है कि दोनों का गलती नहीं है नाही ग्राहक का और ना ही सर्विस वाले बंदे का इसमें गलती होता है जो दुकान में सेल्समैन के रूप में ग्राहकों को पूरी जानकारी नहीं देता है।

उदाहरण के लिए

 LG  एयर कंडीशनर में 1 साल कंप्लीट वारंटी है 5 साल PCB  पर वारंटी है,  10 साल कंप्रेसर पर वारंटी है साथ ही साथ इसमें 10 साल तक आपको फ्री में गैस भी मिलता है।

सबसे महंगी AC

O general AC

दोस्तों अब अंतिम में मैं वैसे एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहा हूं जो सबसे महंगी है और इसकी क्वालिटी भी बेहतरीन और मैंने  इसे  अपने ऊपर वाले लिस्ट में से इसलिए शामिल नहीं किया है की यह एयर कंडीशनर का दाम बहुत ही ज्यादा है

 यानी जो ऐसी आप वोल्टास एलजी 1.5 टन 3 स्टार का रेट लगभग 36 से 38  हजार के बीच में  है  वही

OGeneral AC 1.5 टन 3 स्टार का दाम 50,000 के आसपास है

OGeneral दूसरे कंपनियों से थोड़ा अलग क्यों है?
  • OGeneral कंपनी AC का  पावर सेविंग दूसरे कंपनियों के अपेक्षा ज्यादा बिजली बचत करती है।
  • OGeneral 3 Star  AC का  ISEER-3.99, Electricity Consumption: 988.60 Unit Per Year
  • दूसरा इसका साउंड  दूसरे कंपनियों के  अपेक्षा कम है। बाकी बाद सभी  फीचर्स दूसरे कंपनियों AC  से मिलता-जुलता  फीचर्स है। 
  • OGeneral  मैं एयर प्यूरीफायर एंटीबैक्टीरियल वाईफाई इत्यादि शामिल है जोकि दूसरे कंपनियों में भी यह सब फीचर्स मिल जाता है।
About O General
  • OGeneral air conditioners use advanced technology to provide efficient cooling and heating, as well as high-quality air purification. Some of the features that are available on their air conditioners include:
  • Inverter technology: This helps to save energy and reduce running costs by adjusting the compressor speed according to the room temperature.
  • Smart control: Many OGeneral air conditioners can be controlled via a smartphone app, allowing you to adjust the temperature, set schedules, and more from anywhere.
  • Air purification: Some OGeneral air conditioners come with built-in air purifiers that can remove pollutants and allergens from the air, making them ideal for people with allergies or respiratory conditions.
  • Silent operation: OGeneral air conditioners are designed to operate quietly, so they won’t disturb your daily activities.
  • High-efficiency: OGeneral air conditioners are known to have high energy efficiency ratio (EER) and Seasonal Energy Efficiency Ratio (SEER)

कुल मिलाकर कहा जाए तो  OGeneral AC उन लोगों के लिए है जो प्रीमियम प्रोडक्ट यूज़ करना चाहते हैं और प्रीमियम प्रोडक्ट पर विश्वास करते हैं।

अंतिम में मैं आपको कुछ प्रश्नों का उत्तर  दे रहा हूं?

सबसे महंगी ऐसी

सबसे महंगा एसी के लिस्ट में पहले नंबर पर OGeneral 5Star  दूसरे नंबर पर मित्सुबिसी 5 Star  तीसरे नंबर पर कैरियर 5 Star।

बेस्ट एसी कंपनी इन इंडिया

बेस्ट कंपनी इन इंडिया की बात की जाए तो मेरे अनुसार LG  है  चुकी इसका फीचर्स और प्रोडक्ट सर्विसेज आपके बजट के अनुसार मैच करता। 

दूसरा Voltas है यह भी आपके बजट में उपलब्ध है रफ एंड टफ यूज  है और सर्विसेज  भी का लगभग सभी जगह  है।

 सबसे कम बिजली खाने वाला एसी

सबसे कम बिजली खाने वाला एसी OGeneral 5Sta है पर यह बहुत ही महंगा  है।

इसलिए आप अपने बजट के अनुसार दूसरे ब्रांड के 5Star AC  को खरीद सकते हैं फाइव स्टार रेटिंग वाला एसी स्वाभाविक है कि कम बिजली खाता है।

सबसे अच्छा ऐसी कौन सा है

सबसे अच्छा ऐसी  वह है जो आपके बजट में हो  दूसरी बात जो भी ऐसी खरीद रहे हैं उसका सर्विस सेंटर आपके शहर में होना जरूरी है वही आपके लिए बेस्ट है।

अब मान लिया  जाए आप  एयर कंडीशनर खराब हो गया और आपके शहर में सर्विस सेंटर नहीं है आप दिल्ली में रहते हैं और सर्विस सेंटर मुंबई में है तो सर्विस सेंटर का बंदा आपके पास पहुंचने में ही   2 दिन लगा देगा अबे की ऐसी खोलने के  बाद कोई  पार्ट्स ऐसा है जो वह लेकर नहीं आया  है या उसके स्टॉक में नहीं है तो उस  पार्ट  को मंगवाने में समय लग जाता है

अब ऐसे में गर्मी ज्यादा रहेगा तो आप चिलचिलाती धूप में परेशान हो जाइएगा चुके ऐसे में रहने वाले व्यक्ति एक या 2 दिन गर्मी को बर्दाश्त कर पाएगा लेकिन बोला जाए सप्ताह भर या 10 दिन तो उसके लिए मुश्किल हो जाता है और सारा गुस्सा सर्विस वालों पर उतारने  लग जाएंगे। इसलिए सर्विस को भी ध्यान में रखना है।

1.5 टन एसी की कीमत

डेढ़ टन एसी की कीमत 35 से 38  हजार के बीच में  वह भी 3 sStar का और  यदि स्टार रेटिंग   साथ ही साथ  फीचर्स बढ़ाते हैं तो उसका  कीमत  ज्यादा भाग जाएगा  डिपेंड करता है कि आप कौन सा मॉडल ले रहा है किसी में वाईफाई होता है किसी में वाईफाई नहीं होता कोई एंटीबैक्टीरियल होता है कोई एंटीबैक्टीरियल नहीं होता है तो यह सब फीचर्स जैसा जब बढ़ेगा वैसे-वैसे एसी का रेट भी बढ़ेगा।

सबसे अच्छा ऐसी कौन सा है 2023

LG 1.5 Ton 5 Star Inverter AC. Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter AC, Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter AC

2023 का सबसे अच्छा ऐसे की बात किया जाए तो मैंने ऊपर बता ही दिया सारा आपको बस ध्यान रखना है कि जो भी ऐसी खरीद रहे हैं उसका मैन्युफैक्चरिंग तारीख कब का है 2023 है तो नया है और 2023 नहीं है तोब  पुराना मैन्युफैक्चरिंग।

Best ac barand in india 2023

बेस्ट ब्रांड इन इंडिया 2023   (1)  पहला स्थान पर LG   दूसरा स्थान पर Voltas  तीसरा स्थान पर Daikin

यदि प्रीमियम में लेना है तो  (2) पहला स्थान पर O General  दूसरा स्थान पर Mitsubishi तीसरे स्थान पर Carrier

Top 10 ac company in india

  • Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • LG 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Blue Star 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Carrier 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Mitsubishi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • LLoyd  1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Samsung 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Panasonic 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Whirlpool 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
Split ac company ranking in india

Split ac company ranking in india  यह मेरे हिसाब से सही नहीं क्योंकि कंपनी आजकल सोशल मीडिया युटुब के थ्रू  Paid  स्पॉन्सरशिप करके अपने लाइक   स्टार रेटिंग बढ़ा लेते हैं  जिसके बारे में मैंने ऊपर में डिटेल समझा चुका हूं की  कंपनी के रैंकिंग के अनुसार से प्रोडक्ट ना खरीदें आपने देखा होगा फेसबुक इंस्टाग्राम पर जो Paid  स्पॉन्सरशिप रहता है उसमें Like और View ज्यादा रहता है।

No 1 AC barand in india

भारत का नंबर वन ब्रांड LG  और Voltas  है।

Top ac brand in the world

विश्व का टॉप ब्रांड AC  पहले स्थान पर Daikin  है

World no 1 Ac company list

  1. Daikin AC
  2. LG AC
  3.  Mitsubishi Ac 
  4. O general AC
  5. Carrier Any Query Contact Us Electrodost.com

एयर कंडीशनर की जानकारी

मैंने एयर कंडीशनर के बारे में जो जानकारियां दीया  हूं आशा करता हूं कि आपके लिए मददगार होगा। और यदि आपको अच्छा लगा तो मेरे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दें ताकि मेरा मदद हो सके।

 मैं आप लोगों के लिए और भी जानकारी पूर्ण Electrodost .com  में  मजेदार पोस्ट डालते रहूंगा।

Which type of AC is best for home?

LG 1.5 Ton 5 star Inverter AC. LG आपके बजट के अनुसार एक अच्छा प्रोडक्ट देती है साथ ही साथ इसका फीचर्स थोड़ा ज्यादा होता एग्जांपल के तौर पर   यह Dual  इनवर्टर पर काम करती है जबकि दूसरे कंपनियों में सिंगल इनवर्टर होता है। 

इसमें हम अपने आवश्यकता अनुसार 2 टन एसी को   0.8  टन 1 टन 1.5 टन इत्यादि और आवश्यकता के अनुसार 2 टन एसी को हम 2.25  टनेज को बढ़ा सकते हैं  इसे 6 मोड में कन्वर्ट कर सकते हैं  वह  भी मैनुअली. रिमोट के द्वारा।
इसका सर्विस लगभग सभी शहरों में उपलब्ध है और जल्दी सर्विस भी मिलता है
Any Query Contact Us Electrodost.com

Which AC is best in 1.5 ton?

LG 1.5 Ton 5 star Inverter AC
Voltas 1.5 Ton 5 star Inverter AC
Daikin 1.5 Ton 5 star Inverter AC
क्यों अच्छा है इसके बारे में जानने के लिए मेरे पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ें आपके हर प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा

What are the top 10 AC brands in India

Best AC 
Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
LG 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
Blue Star 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
Carrier 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
Mitsubishi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
LLoyd  1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
Samsung 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
Panasonic 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
Whirlpool 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

What is India’s number 1 AC company/ Brand?

LG
Voltas
Daikin
क्यों अच्छा है इसके बारे में जानने के लिए मेरे पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ें आपके हर प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा

Any query Contant Us

WW.Electrodost.com  में  बने रहने के लिए आप लोग सभी का  तहे दिल से धन्यवाद।

1 सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India

2 सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India 1

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India
सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India

.सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.

सबसे अच्छा ऐसी (AC) कौन सा है ? Best Air Conditioner In India.